नई दिल्ली: अभी बहुत दिन नहीं हुए हैं जब बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के भविष्य के बारे में बात करते हुए उनके विकल्प के बारे में अपनी तैयारी बताई थी. प्रसाद ने श्रीलंका सीरीज के बाद इस बारे में बयान देते हुए कहा था कि यदि धोनी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरते हैं तो चयन समिति उनके विकल्प के बारे में विचार करेगी. उन्होंने कहा था, ‘आप किसी के भी बारे में निश्चित रूप से कुछ नहीं कह सकते. निश्चित रूप से हम सब भारतीय क्रिकेट का भला चाहते हैं. यदि वे (धोनी) अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह टीम के लिए अच्छा होगा. लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है तो हमें विकल्प पर विचार करना होगा.’ टीम इंडिया इस समय वर्ल्डकप 2019 के लिए खिलाड़ियों का कांबिनेशन तैयार करने में जुटी हुई है.
जब धोनी ने कहा था, ‘एक पैर टूट जाएगा तो भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलूंगा’
बहरहाल, धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने प्रदर्शन से हर किसी का मुंह बंद कर दिया. दूसरे और तीसरे वनडे में उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई.धोनी के इस बिंदास प्रदर्शन के बाद बारी उनके प्रशंसकों की है. उन्होंने चीफ सिलेक्टर के बयान को लेकर उन पर निशाना साधने में जरा भी देर नहीं लगाई.
“Dhoni needs to deliver or we have to look for alternatives” – MSK Prasad
MS Dhoni be like : Okay. As you say! 😂— Jaanvi 🏏 (@ThatCricketGirl) August 27, 2017
MSK Prasad’s reaction after seeing @msdhoni play in the series #IndvsSL #Dhoni #India pic.twitter.com/WpIGxPWEYG
— Kedar (@kdeshpande08) August 27, 2017
Take it as a slap MSk prasad ! … #IndvsSL #mskprasad #Dhoni
— saurabh sawarkar (@beingsaurabh16) August 24, 2017
