नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के नए हरफनमौला हार्दिक पंड्या की सराहना करते हुए उन्हें खास प्रतिभा बताया है. अपनी तूफानी बल्लेबाजी के कारण मशहूर रहे सहवाग का मानना है कि हार्दिक पांड्या लंबी रेस के घोड़े हैं. यदि वे अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करते रहे तो खेल के तीनों फॉर्मेट में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. हार्दिक ने इस साल वनडे क्रिकेट में गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. चाहे इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज हो या चैंपियंस ट्रॉफी, वह गेंद और बल्ले से टीम के लिए उपयोगी साबित हुए. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी पदार्पण किया और शतक लगाकर सभी को प्रभावित किया. यही नहीं, हार्दिक बेहद कम समय में कप्तान विराट कोहली का भरोसा जीतने में सफल रहे हैं.
MS Dhoni sure shot for 2019 cricket World Cup? This is what Virender Sehwag feels
सहवाग ने कहा, “हार्दिक लंबी रेस के घोड़े हैं. अगर वनडे क्रिकेट में अपने पूरे 10 ओवर फेंकते हैं तो इस भारतीय टीम को हरा पाना किसी भी टीम के बहुत मुश्किल होगा.” पंड्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. यहीं से वह चयनकर्ताओं की नजर में आए और अब भारतीय टीम के प्रमुख सदस्य बन चुके हैं. टीम इंडिया इस समय श्रीलंका में सीरीज खेल रही है. टेस्ट सीरीज में मेजबान का 3-0 के अंतर से सफाया करने के बाद वह पांच मैचों की वनडे सीरीज में उसने 3-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है.
INDvsSL: सीरीज में एमएस धोनी के ‘धमाल’ के बाद फैंस ने चीफ सिलेक्टर MSK प्रसाद का यूं उड़ाया मजाक
