8 और 9 सितंबर को भारत आएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी 9 सितंबर तक भारत पहुंच जाएंगे. बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज़ 1-1 की बराबरी करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में 5 मैचों के वनडे सीरीज़ और 3 मैचों की T20 सीरीज़ खेलेगी. मेहमान टीम का पहला वनडे मैच 17 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा. वहीं सीरीज़ का आख़िरी T20 मैच 13 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. हालांकि ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश के साथ सीरीज़ खेल कर आ रही है लेकिन टीम को एक अभ्यास मैच खेलने का भी मौक़ा मिलेगा. 12 सितंबर को बोर्ड प्रेसिडेंट XI के ख़िलाफ़ मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना आईपीएल के स्टार्स से होगा. इस मैच में राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा और वाशिंगटन सुंदर जैसे चेहरे कंगारूओं को टक्कर देंगे.
2013 में भारत ने जीती 3-2 से वनडे सीरीज़
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2013 में भारत में 7 मैच की वनडे सीरीज़ खेली थी. इस सीरीज़ में बाज़ी भारत के हाथ रही थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया था. दो मैच बारिश की भेंट चढ़ा. रांची में हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाज़ी की लेकिन भारत बल्लेबाज़ी नहीं कर सका. वहीं कटक वनडे में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. अगर भारतीय ज़मीन पर वनडे में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड देखे तो कंगारू टीम ने 46 वनडे खेला है. इन मैचों में 21 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है. जबकि 25 में उसे हार मिली.
Read Next- BCCI confirms dates, venues for India vs Australia, NZ series
कब होंगे वनडे मैच
17 सितंबर पहला वनडे चेन्नई
21 सितंबर दूसरा वनडे कोलकाता
24 सितंबर तीसरा वनडे इंदौर
28 सितंबर चौथा वनडे बेंगलुरु
1 अक्टूबर पांचवां वनडे नागपुर
टी-20 मैच का यह है कार्यक्रम
7 अक्टूबर पहला T20 रांची
10 अक्टूबर दूसरा T20 गुवाहाटी
13 अक्टूबर तीसरा T20 हैदराबाद
