सभी जानते हैं कि इस माह से ऑस्ट्रेलिया टीम का भारत दौरा प्रारम्भ होने वाला है जो मुश्किलों से भरा हो सकता है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी का कहना है कि कोहली बड़े ही उम्दा और मंझे हुए कप्तान हैं। और विराट कोहली ने टीम का बहुत ही अच्छा नेतृत्व किया जिसके चलते भारतीय टीम ने इंग्लैंड से हाल मे T-20 मैच सीरीज जीत ली। इन सबके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम चिंता में है।
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की हमेशा से ही एक रणनीति रही है, जिसमे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्लेजिंग करके विपरीत टीम के खिलाड़ियों को उकसाने का काम करते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को विराट कोहली के खिलाफ ऐसा न करने की हिदायत दी। और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को कहा कि वे भारतीय कप्तान के खिलाफ ये रुख न अपनाए, अगर वे ऐसा करते हैं तो ऑस्ट्रेलिया टीम अंजाम के लिए भी तैयार रहे।
Read More :
- Top 10 Best Bowling Performances In T20I
- Top 10 Cricket Records Thay May Never Be Broken
- Top 10 Best Finishers in Cricket History.
- The Best Top 10 Bowlers In The World Of Cricket
- Top Worst Racism Discrimination In The History Of Cricket.
- The Top 10 Best Cricketers Of All Time
- Top 10 Best Cricket Facts You Never Noticed
- Top 10 Best Cricket Stadiums In The World
- Top 10 longest Sixes In International Cricket
- Top 10 Best Cricket Umpires of all Time
भारतीय कप्तान विराट कोहली दबाब में अच्छे प्रदर्शन के लिए मशहूर हैं। और उनका टीम के लिए नेतृत्व भी काबिल- ए-तारीफ रहा है। माइकल हसी ने कहा कि वे विराट कोहली के खेल और उनके टीम के लिए किए गए निर्देशन से बहुत प्रभावित हैं। हाल ही में हुए मैच में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने लायक था। पिछले मैच में भारत ने इंग्लैंड के छक्के छुड़ा दिये। और वहीं माइकल हसी के यह शब्द थे “विराट से पंगा मत लेना” अतः विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी उकसाने का प्रयास न करें।
Check Complete History of Virat Kohli. www.viratpremkohli.com
